पांवटा साहिब: द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बिखेरा जलवा
पांवटा साहिब: द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल, पांवटा साहिब के छात्रों ने हाल ही में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस और मैथ्स ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।
पांवटा साहिब: द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बिखेरा जलवा
इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा मान्या शर्मा ने मैथ्स ओलंपियाड की सीनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर चयनित होने का गौरव हासिल किया।
इसके साथ ही, आठवीं कक्षा की महिका और सातवीं कक्षा की अवनि ने साइंस क्विज़ की जूनियर कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ममता सैनी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है। उनकी मेहनत और प्रतिभा ने स्कूल को गौरवान्वित किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस उपलब्धि से छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि और बढ़ेगी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
स्कूल के निदेशक ललित शर्मा और शिक्षाविद् निदेशक श्रीमति अंजू अरोरा ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि यह उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।