पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर यूं टला बड़ा हादसा….
इसलिए चालक की समझदारी की हो रही चौतरफा प्रशंसा….
बस का मेन पट्टा टूटने से स्टेरिंग फ्री होने से हुआ हादसा…
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब से नाहन जा रही एक निजी बस सैनवाला के समीप अनियंत्रित हो गई। बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसमें सभी सवारियां सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पांवटा साहिब से नाहन-कालाअंब जा रही एक निजी बस शर्मा ट्रेवल्स का अचानक सैनवाला के पास बस का मेन पट्टा टूटने से बस अनियंत्रित हो गई।
लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को खेतों की तरफ मोड़ दिया और बस पलटने से बच गई और खेत में जाकर रूक गई।
जिसमें सभी सवारियां सुरक्षित है किसी को भी चोट आदि नहीं है, बस चालक ने बताया की बस का मेन पट्टा टूटने से स्टेरिंग फ्री हो गया था।
ये भी पढ़ें : बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर शेष के परीक्षा परिणामों को लेकर बड़ा फैसला
क्यूं है कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से अलग और ज्यादा खतरनाक..
गिरीपार के इस क्षेत्र से दो महिला संक्रमित सहित आज यहां आए 15 नए मामल
जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई लेकिन समय रहते बस को खेत की तरह तरफ मोड़ लिया ओर पलटने से बच गई।
बस खेत के किनारे पर जाकर रुक गई। उन्होंने बताया कि बस में सभी सवारियां सुरक्षित है सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भिजवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : जब 12 साल की मासूम ने मां के पास जाने से किया इंकार….
सावधान : 31 मार्च से इस दिन तक न जाएं यमुना नदी के नजदीक…..
बधाई : अनुबंध पर 3 साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को रैगुलर करने के निर्देश
एफआईआर: पहले किया ये घिनौना काम, फिर कर दी डॉक्टर की पिटाई….