पांवटा साहिब: पुरूवाला स्कूल में एनएसएस शिविर का उद्घाटन, रोटरी प्रधान महेश खुराना ने बताई ये खास बात
रोटरी क्लब ने समाज सेवा के प्रति किया प्रेरित, जल्द होगा आंखों और दांतों का शिविर
पांवटा साहिब: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुरूवाला (माजरा) में एक सप्ताह चलने वाले एनएसएस आवासीय शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रोटरी प्रधान महेश खुराना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया।
एनएसएस वालंटियर्स ने की शानदार शुरुआत
उद्घाटन समारोह की शुरुआत एनएसएस वालंटियर्स द्वारा समूह गायन और एनएसएस पर विस्तृत लेख प्रस्तुत करने से हुई।
इसके बाद, स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार राघव और एनएसएस ऑफिसर विशाल कुमार ने रोटरी पांवटा के सदस्यों का स्वागत किया।
महेश खुराना ने अपने संबोधन में वालंटियर्स को समाज सेवा के महत्व पर प्रेरित किया और स्कूल में जल्द ही आंखों और दांतों की जांच के लिए शिविर लगाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रोटरी के अन्य सदस्य, जैसे शांति स्वरूप गुप्ता, बलजिंदर चावला, संजय अग्रवाल और विपुल जैन भी मौजूद रहे।