पांवटा साहिब: प्रेस क्लब ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, सख्त कार्रवाई की मांग…..
पांवटा साहिब: प्रेस क्लब पांवटा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया। सदस्यों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।
क्लब अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने इसे पूरे भारत पर हमला करार दिया है, उन्होंने सरकार से आरोपियों को सजा देने की अपील की है। इतना ही नहीं राजेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने भरोसा जताया कि सेना और सरकार ऐसी घटनाओं को रोकेगी।
महासचिव सुरेश तोमर ने देश विरोधी ताकतों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल स्थानीय लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए। पत्रकारों ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता पर जोर दिया।
उपाध्यक्ष भजन चौधरी ने गृहमंत्री से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की। भजन चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों को कड़ा जवाब देना जरूरी है।
क्लब सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना होगा। उन्होंने आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पांवटा साहिब के पत्रकारों ने इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने सरकार से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। प्रेस क्लब ने देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
प्रेस क्लब की इस मीटिंग मे क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, भजन चौधरी, सुरेश तोमर, सुखविंदर सिंह, धीरज चोपड़ा, अश्विनी राय, आदेश शर्मा, संजीव नागपाल,अमित रमोल,मोनिश मोहन, प्रवीण शर्मा, के. एल ठाकुर, राजपाल शर्मा, पंकज भटनागर, बलदेव सिंह, संजय कँवर, प्रीती पारछे,मौजूद रहे।