पांवटा साहिब: बनौर गाँव में जे.सी जुनेजा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 293 मरीजों को मिला इलाज…..
पांवटा साहिब, 3 मई 2025: मैनकाइंड ग्रुप के जे.सी. जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल ने बाग बनौर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। यह आयोजन मेसर्स मामचंद गोयल एंड संस और दीपक चावला लाइमस्टोन माइन्स के सहयोग से हुआ।
शिविर में 293 मरीजों की जांच हुई। डॉ. राहुल शर्मा (जनरल सर्जन), डॉ. राजेश तायल (हड्डी रोग), डॉ. शालिनी मंगला (बाल रोग), डॉ. अमित मंगला (ईएनटी), डॉ. विवेक श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन), डॉ. आशिमा (दंत रोग), और ओम प्रकाश शर्मा (नेत्र रोग) ने सेवाएं दीं।
मरीजों में 56 सामान्य रोग, 53 हड्डी रोग, 23 सर्जरी, 28 दंत रोग, 25 ईएनटी, 71 नेत्र रोग और 37 बाल रोग के थे। सभी को निशुल्क दवाएं दी गईं। पैरामेडिकल स्टाफ ने भी सहयोग किया।
अस्पताल प्रबंधन के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि सूरजपुर स्थित जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू, डायलिसिस, फिजियोथेरेपी और 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज मिलता है।
शिविर में समाजसेवी आर.पी. तिवारी, प्रताप चौहान, कंठीराम (प्रधान, ग्राम पंचायत बनौर), मामराज, मोहन चौहान, सतीश कुमार, आर.सी. मलिक, के.एन. पन्त, सुमेर चंद, किशन सिंह, गुलाब सिंह, नरेश कुमार और अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।
यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए वरदान साबित हुआ। मरीजों ने निशुल्क जांच और दवाओं की सुविधा की सराहना की। अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का वादा किया।