पांवटा साहिब बाजार में बड़ा हादसा, लोहे की सैटरिंग से टकराकर युवक की मौत, बीच बाजार में तड़फता रहा युवक
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दर्दनाक हादसा पेश आया सड़क पर लगाई गई लोहे की सैटरिंग से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दो युवक रात करीब 11 बजे लोहे की सैटरिंग से टकरा गए जिसमें एक युवक अजीत सिंह निवासी पातलियों की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक निजी कंपनी में कार्यरत थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद काफी देर तक युवक मुख्य बाजार में पड़े रहे लेकिन लोगों ने मदद नहीं की। वहीं जिस जगह पर यह हादसा हुआ रोशनी भी काफी कम थी। जिसके कारण यह बाइक सवार उस लोहे की सैटरिंग को नहीं देख पाए और सीधे उससे टकरा गए।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
अस्पताल में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिचा ने बताया कि रात तकरीबन 11 बजे एक्सीडेंट का मामला आया था जिसमें अजीत सिंह की हालत काफी खराब थी तुरंत प्राथमिक उपचार देखकर युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया गया किंतु उसे नहीं बचाया जा सका, वही दूसरे युवक को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।