पांवटा साहिब: बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने नए कानून अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में किया प्रदर्शन….
उपमंडल पांवटा साहिब में आज मंगलवार को कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने नए कानून अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के सभी वकील न्यायिक कार्यों से दूर होकर कोर्ट परिसर के बार रूम में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए।
बता दे, पांवटा साहिब के वकील सुबह से ही कोर्ट परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए थे और उन्होंने बाजार से होते हुए कोर्ट परिसर तक नारेबाजी व सरकार के इस कानून को वापस लेने के लिए जोरदार प्रदर्शन भी किया।
जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन बार एसोसिएशन पांवटा साहिब ने कहा है कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे नए कानून अनुचित है, उन्होंने इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की।
साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार द्वारा मांगें न माने जाने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।