पांवटा साहिब: भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा, वीरवार को विशाल भंडारा
भगवान वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली जाएगी शोभा यात्रा
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी भगवान वाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
17 अक्तूबर को शोभा यात्रा का आयोजन
17 अक्तूबर, वीरवार को सुबह 10:00 बजे भगवान वाल्मीकि मंदिर में हवन के बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से होकर गुजरेगी।
18 अक्तूबर को भंडारा
अगले दिन, 18 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। यह भंडारा भगवान वाल्मीकि की प्रकट उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
सभी भक्तों से अनुरोध
समस्त हिंदू समाज और वाल्मीकि समुदाय के भाइयों से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर शोभा यात्रा और भंडारे में हिस्सा लें और भगवान वाल्मीकि जी के आशीर्वाद प्राप्त करें।