पांवटा साहिब : भरली कॉलेज में NSUI का जोरदार प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
पांवटा साहिब के भरली कॉलेज में NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
स मौके पर NSUI के छात्र नेताओं ने कहा कि भरली कॉलेज जिसका निर्माण कार्य लगभग 4 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हो चुका था और 1 वर्ष पहले तक इस कॉलेज का 90% कार्य भी पूरा हो गया, लेकिन सरकार व प्रशासन की लाहपरवाही के कारण कॉलेज भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चला हुआ है।
जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भरली कॉलेज के छात्रों की पिछले 4 वर्षों से सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन में कक्षाएं लग रही है। जिसके चलते स्कूल के छात्रों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व कॉलेज के छात्रों को भी तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
NSUI के छात्रों ने कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है व मांग की गई है यदि शीघ्र कॉलेज भवन का निर्माण पूरा नही किया जाता व छात्रों की कक्षाओं को नए भवन में नही लगाया जाता हो NSUI सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान NSUI कार्यकर्ता आशीष पुंडीर, कृति, सिमरन शर्मा, योगेश तोमर, रितिक, गौरव, निरंजना, निकीता तोमर आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।