पांवटा साहिब मंडी में 27 लाख की लागत से बना नया पैकिंग-ग्रेडिंग शेड, किसानों को होगा लाभ
पांवटा साहिब: पांवटा साहिब की कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए नव निर्मित पैकिंग और ग्रेडिंग शेड का उद्घाटन किया गया। यह शेड 27 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
किसानों के हित में नई पहल
मंडी समिति के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने शेड का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह शेड किसानों के हित में तैयार किया गया है। इससे किसानों की फसलों की बेहतर पैकिंग और ग्रेडिंग की जा सकेगी, जिससे उन्हें अच्छा मूल्य मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री को धन्यवाद
इस मौके पर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और पूर्व विधायक किरणेश जंग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के सहयोग से यह परियोजना पूरी हो सकी है।
मंडी के विकास में नया कदम
सीता राम शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में इस शेड का पूरा उपयोग किसानों के हितों को ध्यान में रखकर किया जाएगा, जिससे मंडी के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।