in

पांवटा साहिब में अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ

पांवटा साहिब में अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ

पांवटा साहिब में अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ

 

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की भट्ट कॉलोनी में पहली अर्ध सैनिक कैंटीन की शुरुआत हो चुकी है। अर्ध सैनिक कैंटीन के पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने रिबन काटकर अर्ध सैनिक कैंटीन का विधिवत उद्घाटन किया।

Indian Public school

इस अर्ध सैनिक कैंटीन में अब शहर व क्षेत्र वासियों को एक ही छत के नीचे घरेलू जरूरतों का पूरा सामान मिलेगा।

Bhushan Jewellers 2025

विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कलाथा बढ़ाना के किल्लोड़ निवासी सुरेश तोमर ने BSF बीएसएफ में करीब 21 साल तक सेवाएं देने के बाद पांवटा साहिब की भट्ट कॉलोनी के पास अर्ध सैनिक कैंटीन का बुधवार को उद्घाटन करवाया।

सुरेश तोमर ने बताया कि कैंटीन में उच्च क्वालिटी का सामान किफायती दाम में मिलेगा। ऐसे में आप एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। कैंटीन में आम आदमी को रियायत दर रोजमर्रा के किराना समान के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक, किचन समान सहित कई अन्य समान उपलब्ध रहेगा। जो बाजार रेट से काफी कम दर में मिलेगा।

बता दें कि इसका रेट निर्धारण अर्धसैनिक बल व भारत सरकार तय करता है। इस कैंटीन में कोई कार्ड की जरूरत नहीं है। अन्य दुकानों की तरह जरूरत की चीजें रियायत दर पर मिलेगी।

कैंटीन में मिलने वाली सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता के साथ संबंधित विभागों के जांच के बाद आती है। जिससे ग्राहकों को नकली सामान की चिंता नहीं रहेगी। साथ ही निर्धारित दर से ज्यादा पैसा भी नहीं देना पड़ेगा।

बता दें कि यह एक भारत सरकार द्वारा संचालित कैंटीन है। वहीं कैंटीन के खुलने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। उपस्थित लोगों ने बताया कि अब कम पैसों में अच्छा और उच्च क्वालिटी का समान मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप 82-494 92-860 और 94-182 38-613 पर संपर्क कर सकते हैं। देश का सामान देश के लिए। अर्धसैनिक कैंन्टीन, आम जनता के लिए। सैनिक को सलाम।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में मनाया गया डॉक्टर बीआर अंबेडकर जयंती समारोह…

पांवटा साहिब में मनाया गया डॉक्टर बीआर अंबेडकर जयंती समारोह…

अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा मिला

अम्बेडकर जयंती पर नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा मिला