in

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर खनन विभाग ने कसा शिकंजा, 4 ट्रैक्टर जब्त….

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर खनन विभाग ने कसा शिकंजा, 4 ट्रैक्टर जब्त….

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर खनन विभाग ने कसा शिकंजा, 4 ट्रैक्टर जब्त….

पांवटा साहिब में लगातार अवैध खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही प्रशासन अवैध खनन के प्रति कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है। सोमवार को गिरी नदी में दिनदहाड़े अवैध खनन कर लौटते ट्रैक्टरों को खनन निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर चालान किए गए।

इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने गिरी नदी पर अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टरों को बांगरन चौक पर पकड़ा, और भारी चालान वसूला है।

माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही अमल में लाई गई।

Bhushan Jewellers Nov

उन्होंने बताया कि 4 ट्रैक्टर पकड़े गए और मौके पर चालान भी किए गए। उन्होंने कहा कि क्रैशरों पर भी पूरी जांच की जा रही है। अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में हुआ एशिया और विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए इंडियन टीम का चयन

पांवटा साहिब में हुआ एशिया और विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए इंडियन टीम का चयन

नवजात को डॉक्टरों बता दिया मृत, दफनाने के बाद खोदी गई कब्र, जिंदा मिली बच्ची

नवजात को डॉक्टरों बता दिया मृत, दफनाने के बाद खोदी गई कब्र, जिंदा मिली बच्ची