पांवटा साहिब में अवैध खनन पर खनन विभाग ने कसा शिकंजा, 4 ट्रैक्टर जब्त….
पांवटा साहिब में लगातार अवैध खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही प्रशासन अवैध खनन के प्रति कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है। सोमवार को गिरी नदी में दिनदहाड़े अवैध खनन कर लौटते ट्रैक्टरों को खनन निरीक्षक द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर चालान किए गए।
इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने गिरी नदी पर अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टरों को बांगरन चौक पर पकड़ा, और भारी चालान वसूला है।
माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि 4 ट्रैक्टर पकड़े गए और मौके पर चालान भी किए गए। उन्होंने कहा कि क्रैशरों पर भी पूरी जांच की जा रही है। अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।