पांवटा साहिब में आग का तांडव में मकान और मोटरसाइकिल राख! बकरी के बच्चे जिंदा जले, परिवार बेघर
पांवटा साहिब में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ जिसमे माजरा के पास गुर्जरों के डेरे में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया।
बता दें कि आग इतनी तेज थी कि ग्रामीण कुछ न कर सके, आगजनी में दो बकरी के बच्चे जिंदा जल गए इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह नष्ट हो गई।
पीड़ित परिवारों का सब कुछ हुआ खत्म
जैसे ही आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को सूचना मिली, विभाग टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, गुज्जरो का पूरा आशियाना तब तक राख बन चुका था।
परिवारों ने रहने की जगह तक खो दी
पीड़ितों ने प्रशासन से मदद मांगते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है राहत और मुआवजे की उम्मीद में वे परेशान हैं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
नायब तहसीलदार ने मौके का किया दौरा
मीडिया से रूबरू हुए नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वह राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और नुक्सान का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।