पांवटा साहिब में एक कार चालक ने रेहड़ी फड़ी वाले को मारी टक्कर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक तेज रफ्तार कार चालक ने फल सब्जी बेचने वाले रेहड़ी फड़ी वाले को जोरदार टक्कर मारी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के पावंटा उपमंडल के कुन्जा मत्तरालियो में तेज रफ्तार कार ने एक फल व सब्जी की रेहड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रेहड़ी का एक लकड़ी का हिस्सा टूटकर युवक की कमर में जा लगा साथ ही उसकी पीठ व टांगों में गुम चोट लगी है।टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया।
वहीं, मारकर भागने के बाद कार चालक फरार हो गया जिसके बाद पुर वाला थाना में मामला दर्ज किया और खोजबीन जारी की खोजबीन के उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
मामले में आरोपी की पहचान असलम के तौर पर हुई है जिसकी गाड़ी का नंबर HP17 F7718 है। दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना और गलत जगह पर पार्किंग बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।