in

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के पास नशे की खेप बरामद, गिरफ्तार

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के पास नशे की खेप बरामद, गिरफ्तार

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के पास नशे की खेप बरामद, गिरफ्तार

पांवटा साहिब में पुरुवाला पुलिस थाना की टीम ने 97 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार जब पुरुवाला थाने की पुलिस की करीब 2.20 PM बजे दिन गश्त करते हुऐ उपरली भंगानी पानी की टंकी के पास पहुंचा तो किसी खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मेहरुवाला की तरफ से खोडोवाला खाले की तरफ जंगल वाली सड़क से पैदल आ रहा है,जिसने अपने हाथ में हरे रंग का पॉलीबैग पकड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की आशंका है।

Indian Public school

जिसके बाद पुलिस टीम करीब 2:55 पर बजे गांव चिलोई सड़क खोडोवाला खाला से मेहरुवाला पर गांव चिलोई से आगे पहुंचा, तो एक व्यक्ति जिसने अपने दाहिने हाथ में हरे रंग का पोली बैग पकड़ा हुआ था, जिसे रोका गया तथा उसका नाम व पता पूछा गया।

Bhushan Jewellers 2025

तभी, पूछे जाने पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम कांशीराम पुत्र स्व0 रंगी लाल निवासी गांव चिलोई डा0 भंगानी तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर बाउम्र -48 वर्ष बताई है।

जिसके दाहिने हाथ में पकड़े हरे रंग का पोली बैग था जिसकी तलाशी ली तो पॉलीबैग में लगी एक गांठ को खोलकर चैक किया तो पोलीबैग के अन्दर एक बती नुमा पदार्थ पाया गया, जोकि सुंघने व अनुभव के आधार पर चरस पाई गई जिसका वजन तोले 97 ग्राम पाया गया।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस तरह नशे के कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Written by Newsghat Desk

Term Insurance Plan 2023: सावधान! क्या आपने अभी तक नही लिया है टर्म इंश्योरेंस, जान लें किन लोगों को तुरंत ले लेना चाहिए Term Plan, क्या है फायदे

Term Insurance Plan 2023: सावधान! क्या आपने अभी तक नही लिया है टर्म इंश्योरेंस, जान लें किन लोगों को तुरंत ले लेना चाहिए Term Plan, क्या है फायदे

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा