पांवटा साहिब में किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी में किया दुराचार
शादी का झांसा देकर करता रहा ये घिनौना काम…..
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब उपमंडल में 16 साल की किशोरी से शादी का झांसा देकर बार-बार दुराचार की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता किसी कारण की वजह से अपने नाना नानी के यहां क्यारदा के एक गांव में रहती थी जबकि उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाला लड़का अनीश मिश्रवाला का रहने वाला था।
पीड़िता ने बताया कि युवक उससे शादी का वादा कर बार-बार उससे शारीरिक संबंध बनाता था तथा कुछ सप्ताह पहले अनीश अपने दोस्त साजिद को लेकर आया, तथा अपने दोस्त अनीश की तारीफ दारी में बोलने लगा कि वह अब उसे तंग नहीं किया करेगा।तथा यह बात कहकर पीड़िता को साजिद के घर बातचीत के लिए बुलाया।
जानकारी के मुताबिक उस समय घर पर कोई नहीं था। इसके बाद साजिद ने दरवाजा बंद कर दिया। और फिर साजिद के दरवाजा बंद करने के बाद हनीश युवती से दुराचार करने लगा।
यूपी के साथ हुई इस वारदात के बाद वह अपने नाना नानी के घर लौट आई बावजूद इसके अनीश उसके घर चक्कर पर चक्कर काटता रहा लगभग 8 से 10 दिन पहले अनीश उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर पांवटा साहिब ले आया तथा उसे कोई मादक पदार्थ खिला पिलाकर उसके साथ कई बार दुराचार किया।
पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हनीश उसे उसी हालात में छोड़कर चला गया। घर लौट कर पीड़िता ने पूरी वारदात का जिक्र पिता से किया। आरोपी ने पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट ना लिखवाने की धमकी देते हुए कहा कि वह उससे शादी कर लेगा।
उसके बाद भी जब 29 मई को हनीश ने किसी भी प्रकार का कोई संपर्क पीड़िता से नहीं किया तो पीड़िता ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 356 वह 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है। गौरतलब है कि पांवटा साहिब में ही एक 16 साल की किशोरी से दो युवकों द्वारा दुराचार करने का मामला भी सामने आया है। तथा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।