in

पांवटा साहिब में खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत स्किल टेस्ट आयोजित

पांवटा साहिब में खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत स्किल टेस्ट आयोजित

पांवटा साहिब में खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत स्किल टेस्ट आयोजित

23 खनन माइनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने लिया भाग, विजेताओं को पुरुस्कार वितरित

 

खान सुरक्षा सप्ताह-2022 के तहत कौशल परिक्षण(स्किल टेस्ट) भाटिया पैलेस पांवटा साहिब में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के तत्वधान में आयोजित किया गया।

इस परीक्षण कार्यक्रम में हिमाचल की 23 खनन माईनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खनन अभियंता प्रकाश चंद्र मंगल व नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने पुरस्कार वितरित किए।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस मौके पर खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह के तहद कौशल परिक्षण का आयोजन प्रात 10 बजे से दोपहर
2 बजे तक आयोजित हुआ।

इस दौरान वर्तमान व नवीनतम खनन कार्य कौशल व नियमों की जानकारी भी कर्मचारियों को दी गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ खनन अभियंता प्रकाश चंद्र मंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुल 23 माईनों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने 9 अलग श्रेणियों में कौशल परिक्षण में भाग लिया। माइनिंग मेट कौशल परिक्षण में सीसीआई राजबन इकाई के जगदीश चौहान प्रथम, राम प्रवेश सिंह दूसरे व एसएस गुलेरिया तृतीय रहे।

सोवेल लोडर ऑपटेर वर्ग में सुमन कुमार ठाकुर प्रथम रहे। देशराज दूसरे व ब्रिजमोहन तीसरे स्थान पर रहे। डोजर ऑपरेटर वर्ग में बब्बर खान प्रथम, मंगल सिंह दूसरे व होशियार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ऑटो इलेक्ट्रीशियन व इलेट्रीशियन में सतपाल प्रथम, राजेंद्र रंजीत ठाकुर दूसरे व दीपचंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक उपचार में नागिंद्र सिंह प्रथम, अरकिंद्र सिंह दूसरे व वामसी कृष्णा रेडडी ने तीसरा स्थान पाया। कंप्रेशर ड्रील ऑपरेटर वर्ग में प्रताप सिंह प्रथम, लायक राम दूसरे व सुमेर चंद तीसरे स्थान पर रहे।

बलास्टर वर्ग में बाबू राम प्रथम, शंकर प्रसाद शाह दूसरे व सुमेर चंद तीसरे स्थान पर रहे। टिप्पर डंपर ऑपरेटर में कैलाश प्रथम, हरबीर सिंह दूसरे व राम स्वरुप ने तृतीय स्थान पाया। फिटर मैकेनिक वर्ग कौशल परिक्षण में प्रकाश चंद प्रथम दीपक कुमार महतो नेे दूसरे व विवेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति के नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि खान सुरक्षा सप्ताह राम अवतार मीना निदेशक खान सुरक्षा और एके दास उपनिदेशक खान सुरक्षा के दिशानिर्देशों के तहद मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति खान सुरक्षा विभाग के अधिकारीयों का आभार व्यक्त करती है।

Written by newsghat

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा दूध उत्पादक संघ, बैठक कर लिया निर्णय

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा दूध उत्पादक संघ, बैठक कर लिया निर्णय

सतौन में संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच शुरू….

सतौन में संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच शुरू….