पांवटा साहिब में चाइल्ड लाइन की दबिश, फिर इन हालातों में मिले 12 बच्चे
-औद्योगिक क्षेत्र के तहत गोंदपुर इलाके में टीम ने किया आउटरीच
-पांवटा साहिब थाना में करवाई डीडी एंट्री
-चाइल्ड लाइन की लगातार जिला के विभिन्न हिस्सों में दबिश
सिरमौर जिला में चाइल्ड लाइन की टीम की बाजारों में दस्तक जारी है। अब इसी कड़ी में जिला की चाइल्ड लाइन की टीम ने पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र के तहत गोंदपुर में विभिन्न व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी।
दरअसल चाइल्ड लाइन टीम की समन्वयक सुमित्रा शर्मा व उनकी टीम सदस्य सुरेश पाल ने गोंदपुर में आउटरीच किया। इस बीच टीम ने सर्वप्रथम पांवटा साहिब थाना में डीडी एंट्री करवाई। इसके बाद टीम ने गोंदपुर में आउटरीच व रेकी की। अचानक टीम द्वारा दी गई इस दबिश का मकसद चाइल्ड लेबर व चाइल्ड लाइन सर्विसेज के बारे में लोगों सहित बच्चों को जागरूक करना था।
आउटरीच के दौरान चाइल्ड लाइन की टीम ने यहां परचूण, स्वीट शॉप, मोमो शॉप सहित सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर पाया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे काम कर थे, जिनकी संख्या 12 थी। 14 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे पाए गए, जोकि लेबर का काम कर रहे थे।
टीम ने व्यापारिक संस्थानों के मालिकों को समझाया गया कि वह लोग इन बच्चों को काम पर न रखें। साथ ही जो बच्चे 14 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, उनसे 6 घंटे ही काम करवाएं और उन्हें पढ़ने के लिए भी समय दें।
यदि फिर भी वह बच्चों को काम पर रखते हैं, उसका आधार कार्ड या जिसके ऊपर बच्चे की उम्र लिखी हो, उसकी पूरी डिटेल होनी चाहिए। इस दौरासन टीम 12 बच्चों सहित 16 अभिभावकों से मिली और उन्हें जागरूक किया।