पांवटा साहिब में जलशक्ति कार्यालय के समक्ष कांग्रेस की जोरदार नारेबाजी
एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। दरअसल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब के द्वारा एक डेपुटेशन एसडीएम से मिला।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जल शक्ति विभाग में जो पैसे का दुरुपयोग हो रहा है उसके लिए एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जल शक्ति विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अफसर और ठेकेदारों द्वारा अपने चहेतों के यहां हैंड पंप लगाकर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जहां इनकी आवश्यकता है वहां पर इनको नहीं लगाया जा रहा है यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लग रहे हैं
जिनकी ऊंची पहुंच स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री तक जाती है मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस इसके लिए कोई और कठोर कदम उठाने पर विवश हो जाएगा। वही उसके साथ साथ एक और ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया ।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।