in

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, एक घायल

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, एक घायल

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, एक घायल

उपमंडल पांवटा साहिब के गोरखुवाला में एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत होने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस को शिकायत देते हुए सुकडराम गांव मानपुर देवडा डाकघर मानपुर देवडा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि वह कम्पनी से छुट्टी होने पर जब अपने घर पहुंचा तो इसके भाई ओम प्रकाश ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का टायर बदलना है, तो यह ओम प्रकाश के साथ ट्रैक्टर पर पुरुवाला टायर बदलने आऐ जहां पर टायर बदलने के बाद यह दोनो ट्रेक्टर से वापस मानपुरदेवडा जा रहे थे।

जब वह लोग रात करीब 9 बजे गोरखुवाला स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से एक मोटर साईकल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे काफी तेज रफ्तारी से आये, और बैरीकेट के पास ट्रेक्टर की ट्राली के आगे से जोर से टकरा गए।

Bhushan Jewellers Dec 24

ट्रैक्टर उस समय ओम प्रकाश चला रहा था, जिसने जोर से ब्रेक मार कर ट्रैक्टर को रोक लिया, मोटर साईकल ट्राली से टकराने पर दोनो व्यक्ति मोटर साईकल सहित सडक के किनारे गिर गऐ, जिन्हे काफी चोटे आई हैं।

मौके पर आस पास के लोग इक्कठे हो गऐ, और एंबुलेंस को फोन किया, मौके पर एंबुलेंस दोनो घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले गए। बता दें कि मोटर साईकल को अजय नाम का लडका चला रहा था व पीछे योगेश नाम का लडका बैठा था जो दोनो ही गांव नवादा के रहने वाले हैं।

सूचना के अनुसार अजय पुत्र शिव कुमार निवासी नवादा की मृत्यु हो गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कि है।

Written by newsghat

पांवटा साहिब बाजार में जेवर चुराती महिलाएं सीसीटीवी में कैद, व्यापारी की शिकायत पर तालाश में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब बाजार में जेवर चुराती महिलाएं सीसीटीवी में कैद, व्यापारी की शिकायत पर तालाश में जुटी पुलिस

इंडस्ट्री एरिया में आग लगने से दो मजदूर जिंदा जले, 3 ने भागकर बचाई जान

इंडस्ट्री एरिया में आग लगने से दो मजदूर जिंदा जले, 3 ने भागकर बचाई जान