पांवटा साहिब में तीन बहनों के इकलौते भाई में ने लगाया फंदा
पांवटा साहिब के बद्रीपुर में 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगा लिया। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अजय कुमार उम्र 20 वर्ष के तौर पर को गई है। युवक नशे का आदि था और मानसिक रूप से काफी परेशान था। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है।
मृतक के पिता ने बताया कि वे सहारनपुर यूपी के पास के नुक्कड़ गांव के रहने वाले हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा था।
सिविल अस्पताल के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर कमाल पाशा ने पूछे जाने पर बताया कि एक हैंगिग का मामला आया है। जिसका पोस्टमार्टम किया जाना है।