in

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के नीचे कुचला युवक, मौत

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के नीचे कुचला युवक, मौत

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के नीचे कुचला युवक, मौत

 

पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर एक व्यक्ति के ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई है।

पांवटा साहिब शहर बीचोबीच स्थित बद्रीपुर चौक पर जहां पर हर समय वाहनों की आवाजाही निरंतर चलती रहती है ऐसे में एक युवक कि ट्रक के नीचे कुछ ले जाने पर दर्दनाक मौत हुई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति जोकि सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान बैलेंस न बनने पर सड़क गिर पड़ा और ट्रक के तले कुचला गया।

जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार पटेल (30) वर्ष पुत्र स्वर्गीय गुलाब चंद पटेल गांव गाय घाट, यूपी बद्रीपुर चौक पर सड़क पार कर रहे थे।तभी सुबह करीब 11:30 बजे चौक पर तेल का एक टैंकर आया और संतोष को टक्कर मार दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए संतोष कुमार के भाई उमेश पटेल ने बताया कि यह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करते थे।

जिनकी उम्र महज 30 वर्ष थी। आज यह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ,सूचना मिलने पर वह भी मौके पहुंचे।

संतोष कुमार पटेल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वहीं, पांवटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तथा टैंकर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज

पांवटा साहिब में यमुना तट का किया जाएगा सौंदर्यकरण : विवेक महाजन

पांवटा साहिब में यमुना तट का किया जाएगा सौंदर्यकरण : विवेक महाजन