in

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : क्रैशर की बैलट की चपेट में आया मजदूर

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : क्रैशर की बैलट की चपेट में आया मजदूर

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : क्रैशर की बैलट की चपेट में आया मजदूर

धड़ से अलग होकर गिरी बाजू, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू….

उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में एक क्रैशर पर काम करने वाले एक मजदूर की कन्वेयर बैलट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की हादसा इतना भयानक था की मृतक की बाजु धड़ से अलग हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी गांव आमवाला शिवपुर ने बताया कि में अपना ट्रैक्टर सबगिरी क्रैशर रामपुरघाट पर चलाता है। 4 अप्रैल को देर शाम जब ये सबगिरी क्रैशर रामपुरघाट पर मौजुद था तो इसने देखा कि एक व्यक्ति सबगिरी क्रैशर पर रैम्प के घने के नीचली तरफ कन्वेयर बैलट से पत्थर निकालने का काम कर रहा था।

Indian Public school

जिसने हाथ मे दस्ताने व न ही कोई सुरक्षा उपकरण शरीर पर पहना था जबकि मशीन बैलट चली हुई थी और कन्वेयर बैलट के साथ कोई भी जाली सुरक्षा हेतु उस पटे को ढकने के लिये नहीं लगी थी। वह आदमी नंगे हाथ ही पटे मे फसे पत्थर निकाल रहा था।

Bhushan Jewellers 2025

देखते ही देखते उस व्यक्ति का बांया हाथ पटे कि लपेट मे आ गया जिस कारण पटे ने उस व्यक्ति को बाजु समेत चपेट मे ले लिया और उस व्यक्ति कि एक बाजु कन्धे से अलग हो गई तथा वह व्यक्ति वही घने के पास गिर गया।

मौका पर काम कर रहे मजदुरों ने क्रैशर मशीन बैलट को बन्द किया तथा लोग दौड कर मौका पर पहुचे तो उस व्यक्ति कि बाई बाजु उसके शरीर से अलग बैलट के साथ पडी थी तथा उस व्यक्ति कि मौका पर ही मौत चुकी थी।

मृतक की पहचान प्रकाश उरांव (34) पुत्र मगंल उरांव गांव व डा0 इचाक थाना बालुमाथ झाबर, लातेहार झाबर झारखण्ड रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की रामपुरघाट में एक क्रैशर में काम करने वाले व्यक्ति की काम करते समय कन्वेयर बैलट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

एनएच के किनारे बढ़ रहे अवैध कब्जे, विभाग कर रहा अनदेखी

एनएच के किनारे बढ़ रहे अवैध कब्जे, विभाग कर रहा अनदेखी

प्रदेश में गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अगले 2 दिनों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

प्रदेश में गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अगले 2 दिनों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट