Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार बरामद

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार बरामद
Shubham Electronics
Diwali 01

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार बरामद

 

Shri Ram

उपमंडल पांवटा साहिब के में एक व्यक्ति से मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीती शाम करीब 4:15 बजे के आस पास यह कुछ लोग मोटर साईकिलों में सोनू ईलैक्ट्रीशन पर पहुँच गये तथा ये सभी दुकान के अन्दर आकर इसे राड व लोहे की पाईप से मारने लगे।

उनमें से एक लड़के के पास धारदार गंड़ासी भी थी, जिससे मारपीट में पीड़ित को बांये बाजू व सीधे हाथ में चोट लगी है।

तभी जब वह जान बचा कर बाहर सडक की तरफ भागने लगा तो उनमें से एक लडके ने जिसके हाथ में कट्टा ले रखा था, सड़क से इसे सामने से फायर किया जो फायर इसके दाहिने काछ के नीचे से इसकी स्वाटर (हुड) व अन्दर पहनी बनियान से लगकर निकल गई।

JPERC 2025
Diwali 02

वहीं, मारपीट करके इसे जान से मारने की धमकियां देकर सभी लोग बद्रीपुर की तरफ अपने-अपने मोटर साइकिल में भाग गये थे।

Diwali 03
Diwali 03

पांवटा साहिब के महेंद्र पाल उर्फ गोलू सैनी निवासी रामपुर घाट पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर 4 लोग आए और उनमें से एक ने गोलू सैनी पर गोली चलाई।

मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने अब तक आरोपी

1 दीपक चौधरी पुत्र अमनदीप निवासी राजबन नज्द लॉ देवी मन्दिर तहसील पावँटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 22 वर्ष

2 गौरव पुत्र अनुराग निवासी गाँव अम्बोया, डाकघर राजपुर, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 19 वर्ष

3 साजिद उर्फ काका पुत्र श्री शराफत अली निवासी पुरूवाला,डाकघर गोरखूवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर व उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को 26-12-22 तक पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर किया गया है। आरोपियों से लोहा/पाईप व खून अलूदा डन्डा भी कब्जे में लिया गया है।

Written by newsghat

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन

पांवटा साहिब बाजार में जेवर चुराती महिलाएं सीसीटीवी में कैद, व्यापारी की शिकायत पर तालाश में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब बाजार में जेवर चुराती महिलाएं सीसीटीवी में कैद, व्यापारी की शिकायत पर तालाश में जुटी पुलिस