पांवटा साहिब में नशा माफिया पर शिकंजा, अलग अलग मामलों में दो तस्कर गिरफ्तार
डीएसपी बीर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिया कारवाई को अंजाम…
उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करों की धर पकड़ तेज़ है। पुरुवाला थाना क्षेत्र व पांवटा थाना क्षेत्र के तहत दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने दो तस्करों को हिरासत में लिया है। बाहरी राज्यों के उक्त दोनों आरोपियों से चरस बरामद की गई हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एक मामले में राकेश कुमार, उमेश कुमार, जय प्रकाश टीम SIU कार्यालय नाहन को सूचना मिली कि गांव गात्तू के पीछे ऊपर पहाडी पर एक भेड-बकरी पालक का डेरा अस्थाई रुप से जंगल में रुका हुआ है।
जिसमें एक युवक रोबिन (19) पुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाल जिला उतरकाशी उतराखण्ड, दो दिन पहले उतराखण्ड से डेरा में रहने व काम करने आया है।
ये युवक अपने साथ बिक्री करने के लिये चरस लेकर आया है व चोरी छिपे स्थानीय इलाके में युवाओं को चरस बेचने का काम कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस दल रात 1.30 बजे के करीब भेड पालको के डेरा में छापामारी की। इस दौरान जंगल के बीच खुले स्थान पर आग जलाकर पांच-छह लोग आग के चारो तरफ बैठे हुये थे।
जिनमें रोबिन (19) सुपुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाला जिला उतरकाशी उतराखण्ड मौजूद था। जब रोबिन के पिठठु बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा (पोलीथीन) के अन्दर बत्तीनुमा काले रंग का मादक पदार्थ चरस पाया गया। जिसका वजन 826 ग्राम था।
जबकि एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम में बिरमपाल, PSI य़ादेश कुमार, ओमप्रकाश आदि करीब 8 बजे रात बस स्टैड पांवटा साहिब गश्त करते हुए पहुंचे। इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर एक दम से बस HP71-5968 के पीछे छुप गया।
जिसने अपनी पीठ पर एक काला बैग उठाया हुआ था। जब उस व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम समीन्द्र पाल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी जिला होशियारपुर, पंजाब बताया।
जब उसके पिट्ठु बैग की तलाशी ली गई तो बैग के बीच वाली बड़ी जेब से कपडों के बीच मे एक सफेद दुधिया पोलीथीन का लिफाफा लिपटा हुआ बरामद हुआ। जिसे खोलकर चैक किय़ा गया तो उस लिफाफा के अन्दर से काले-भुरे रंग का बत्तीनुमा पदार्थ पाया गया। जिसका वजन 60.97 ग्राम पाया गया।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि मामले दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी हैं।