पांवटा साहिब में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 324 मरीजों को मिला इलाज
जे.सी. जुनेजा अस्पताल और सी.सी.आई. राजबन ने मिलकर किया आयोजन
पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने लोगों को राहत दी। मैनकाइंड ग्रुप के जे.सी. जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल और सी.सी.आई. राजबन ने मिलकर यह पहल की है, इस शिविर में 324 मरीजों का इलाज हुआ।
शिविर का उद्घाटन सी.सी.आई. के जनरल मैनेजर विपुल कुमार ने किया। सामुदायिक भवन राजबन में आयोजित इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं।
डॉ. राहुल शर्मा (जनरल सर्जन), डॉ. राजेश तायल (हड्डी रोग), डॉ. रोमानी बंसल (बाल रोग) जैसे विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं। डॉ. अमित मंगला ने नाक-कान-गला, डॉ. आशिमा ने दांतों की जांच की।
शिविर में 86 सामान्य रोग, 65 हड्डी रोग और 37 दंत रोगियों का इलाज हुआ। 70 लोगों की आंखें, 21 नाक-कान-गला और 28 बच्चों की जांच हुई। सभी को निःशुल्क उपचार मिला।
अस्पताल के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि सूरजपुर का जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू और डायलिसिस उपलब्ध हैं।
लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं और एंबुलेंस मौजूद हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क इलाज मिलता है। फिजियोथेरेपी और एडवांस लैब भी अस्पताल की खासियत हैं।
शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अहम भूमिका निभाई। दिव्या शर्मा, बेबी चौधरी, मनजीत कौर और अन्य ने मरीजों की मदद की। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।
सी.सी.आई. राजबन के विपिन कुमार, डॉ. संजय गुप्ता और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। उनकी भागीदारी ने आयोजन को और प्रभावी बनाया।
यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत को दर्शाता है। मरीजों ने इस पहल की सराहना की। अस्पताल भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने को प्रतिबद्ध है।