पांवटा साहिब में पिकअप चालक में बुजुर्ग मजदूर को रौंदकर फरार, जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब में सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गरीब मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस को जानकारी देते हुए संजीत पुत्र सुदामा प्रसाद ने बताया की वह अपने पिता के साथ अपने भाई के किराए के कमरे सूरजपुर गया हुआ था, तथा जब यह अपने पिता जी व भतीजे के साथ समय करीब 10 बजे अपने भाई के कमरे से अपने कमरे पातलियों के लिए वापिस आ रहा था।
तभी जब वह लोग तिरुपति मैडिकेयर कम्पनी के पास पहुँचे तो पांवटा साहिब की तरफ से एक सफेद पिकअप आ रही थी, जिसकी छत पर तिरपाल डली हुई थी तेज रफ्तार से आई तथा इसके साथ चल रहे इसके पिता जी को जोरदार टक्कर मार कर भाग गई।
जिसके बाद वो पुलिया के नीचे गिर गया। हैड इंजरी होने की वजह से सुदामा प्रसाद की मौत हो गई। वो बहरहाल में एक जूता फैक्टरी में काम करता था।
हादसे में मृतक की पहचान सुदामा प्रसाद 50वर्ष निवासी गांव व डाकघर पुर्णीया , तहसील व जिला अरबल, बिहार के रूप में हुई है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
मृतक के बेटे संजीत कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में पिता ने नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। रंजीत कुमार का कहना था कि वो खाना खाने के बाद घर से निकले थे।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया की अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 IPC व धारा 187 M.V ACT. में पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की तफ्तीश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।