पांवटा साहिब में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डेढ़ किग्रा चरस के साथ एक गिरफ्तार
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस और एसआईयू की टीम गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि
चतर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गाँव श्तोड, तहसील कमरऊ चरस बेचने का धन्धा करता है।
वह आज भी अपने घर से चरस लेकर आया है। यदि इसी समय इस व्यक्ति को जांच और तलाशी ली जाए तो उसके पास नशे की खेप बरामद हो सकती है।

पुलिस टीम ने करीब 9.30 बजे रात दोछोई पुल के दूसरे छोर पर चतर सिंह को हाथ मे एक कैरी बैग लिए आते हुए पाया। इस दौरान जब उसकी तलाशी की गई तो उसके नीला रंग के बैग में 1.525 kg चरस मौजूद पाई गई।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।
