पांवटा साहिब में पुलिस ने की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 200 लीटर लाहन नष्ट, 2 हिरासत में
उपमंडल पांवटा साहिब के राजबन जंगल में पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर दो भट्टियों सहित 200 लीटर लाहन को नष्ट किया है साथ ही अवैध शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजबन के जंगल में अवैध शराब बनाने का कार्य चला हुआ है।
सूचना मिलते ही राजबन पुलिस चौकी के प्रभारी भागवत प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ राजबन के जंगल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान गौरखनाथ व तरसेम मौके पर मिले साथ ही दो भट्टियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी तथा 20 लीटर कच्ची शराब मौके पर एक केन में थी।
पुलिस टीम ने दोनों लोगों व्यक्ति को हिरासत में लेकर दोनों भट्टियों से 200 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने राजबन के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर 2 भट्टियों से 200 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।