पांवटा साहिब में बहराल बैरियर पर अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार…
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम ने हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर बहराल चेक पोस्ट पर जांच के दौरान हरियाणा नंबर की सेंट्रो कार चला रहे पांवटा साहिब के दो युवकों से 84 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर बहराल चेक पोस्ट पर ड्युटी पर तैनात पुलिस जावन द्वारा कानून तथा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आने जाने वाली गाडियों को चैक किया जा रहा था।
तो शाम के 06 : 25 बजे एक सैंट्रो कार नम्बर यमुनानगर हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ आई जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका। पुछने पर चालक ने अपना नाम प्रींस तथा साथ बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत सिंह बतलाया। दोनों पांवटा साहिब के निवासी बताएं जा रहे है।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो
तल अंग्रेजी मार्का की 14 बोतलें तथा पिछली सीट के नीचे बने कैबिन के अंदर से कुल 70 बोतलें शराब अंग्रेजी ROYAL STAG व IMPERIAL BLUE बरामद हुई। कुल 84 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुए। पांवटा पुलिस ने HP EXCISE ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा साहिब पुलिस टीम ने बहराल चेक पोस्ट पर जांच के दौरान गाड़ी में वैसे 84 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। और मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।