Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में मासूमों का राशन चुराने वाला शातिर आंगनबाड़ी चोर गिरफ्तार

पांवटा साहिब में मासूमों का राशन चुराने वाला शातिर आंगनबाड़ी चोर गिरफ्तार

पांवटा साहिब में मासूमों का राशन चुराने वाला शातिर आंगनबाड़ी चोर गिरफ्तार

यह अभियोग सरस्वती देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी देवीनगर, वार्ड न0 11 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर के शिकायतपत्र पर दर्ज थाना किया गया। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह देवीनगर की रहने वाली है। यह Ward No 8 आँगनबाडी केन्द्र में बतौर सहायिका कार्यरत है।

Shri Ram

कल दिनाँक 30 नवंबर को यह अपने आँगनबाडी से 3 बजे शाम को बंद करके घर चली गई थी। जब यह सुबह 9:30 बजे आँगनबाडी आई तो इसे आँगनबाडी केन्द्र के ताले टुटे हुए पाए गए।

जब उसने अन्दर जाकर चैक करने पर पता लगा की आँगनबाडी केन्द्र से 36 Kg रीफाइंड, 20 Kg चने, 10 Kg राजमा, दलिया, रजिस्ट्र, बच्चो का सामान चोरी होना पाया गया । जिसकी पुछताछ इसने आसपास में भी की परन्तु सामान का कोई पता नहीं लगा।

Doon valley school
पुलिस की तत्काल कारवाई

रात्रि गश्त की टीम, आरक्षी अतुल जोकि यमुना बैरियर पर तैनात था ओर CCTNS Nodal. आरक्षी सुनील ने सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुये चोर के आने रास्ते को पता करने के बाद लोगों से गहन पूछताछ की और अपराधी को identify कर गिरफ्तार किया गया।

JPERC 2025

आरोपी को पहचान राजू जो देवीनगर का रहने वाला है के तौर पर को गई है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में समलित रहा है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Written by newsghat

तिरुपति मेडिकल कंपनी ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर चलाया जागरूकता शिविर….

तिरुपति मेडिकल कंपनी ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर चलाया जागरूकता शिविर….

स्वस्थ सिरमौरी स्वस्थ सिरमौर उद्देश्य के लिए श्री साई अस्पताल हुआ सम्मानित

स्वस्थ सिरमौरी स्वस्थ सिरमौर उद्देश्य के लिए श्री साई अस्पताल हुआ सम्मानित