पांवटा साहिब में मासूमों का राशन चुराने वाला शातिर आंगनबाड़ी चोर गिरफ्तार
यह अभियोग सरस्वती देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी देवीनगर, वार्ड न0 11 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर के शिकायतपत्र पर दर्ज थाना किया गया। शिकायत कर्ता ने बताया कि वह देवीनगर की रहने वाली है। यह Ward No 8 आँगनबाडी केन्द्र में बतौर सहायिका कार्यरत है।
कल दिनाँक 30 नवंबर को यह अपने आँगनबाडी से 3 बजे शाम को बंद करके घर चली गई थी। जब यह सुबह 9:30 बजे आँगनबाडी आई तो इसे आँगनबाडी केन्द्र के ताले टुटे हुए पाए गए।
जब उसने अन्दर जाकर चैक करने पर पता लगा की आँगनबाडी केन्द्र से 36 Kg रीफाइंड, 20 Kg चने, 10 Kg राजमा, दलिया, रजिस्ट्र, बच्चो का सामान चोरी होना पाया गया । जिसकी पुछताछ इसने आसपास में भी की परन्तु सामान का कोई पता नहीं लगा।
पुलिस की तत्काल कारवाई
रात्रि गश्त की टीम, आरक्षी अतुल जोकि यमुना बैरियर पर तैनात था ओर CCTNS Nodal. आरक्षी सुनील ने सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुये चोर के आने रास्ते को पता करने के बाद लोगों से गहन पूछताछ की और अपराधी को identify कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को पहचान राजू जो देवीनगर का रहने वाला है के तौर पर को गई है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में समलित रहा है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।