पांवटा साहिब में युवक में निगला विषाक्त, रैफर
पुलिस ने की जांच शुरू, युवक टीबी की बीमारी ग्रस्त
उपमंडल पांवटा साहिब में 44 वर्षीय युवक ओमप्रकाश ने विषाक्त निगल लिया। पांवटा साहिब पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ओम प्रकाश पुत्र लेख राम निवासी बिलासपुर हिप्र को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
चिकित्सीय परीक्षण के दौरान पाया गया कि युवक ने विषाक्त निगल लिया है। हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
पीड़ित की पत्नी निशा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका पति ओम प्रकाश क्षय रोग (T.B) का रोगी है। पिछले 3 सालों से T.B की दवाई ले रहा है। पीड़ित के स्वस्थ होने पर ही पुलिस जांच आगे बढ़ पाएगी। उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।