पांवटा साहिब में वकीलों की एडीजे कोर्ट की मांग के समर्थन में उतरे रोशन चौधरी
कहा- सरकार बिना विलंब किए वकीलों दे ठोस आश्वासन
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थायी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे बार एसोसिएशन पावंटा साहिब के सदस्यों के पक्ष में स्थानीय नेता रोशन चौधरी भी उतार आए हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार बिना विलंब किए अधिवक्ताओं की इस जायज मांग को लेकर ठोस आश्वासन दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ये मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वे भी जनता के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
बता दें कि पांवटा साहिब में वकीलों की लंबे समय से मांग है कि यहां पर एडीजे कोर्ट की स्थापना की जाए, जिससे शिलाई-पावंटा के लोगों को नाहन जाने की जरूरत न पड़े और पहले से आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों पर और बोझ ना पड़े। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन कोर्ट में जाने के लिए जहां पैसे तो खर्च होते ही है, वहीं समय भी ज्यादा लगता है।
पांवटा साहिब में एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे वकीलों के समर्थन में रोशन चौधरी ने कहा कि अगर पांवटा साहिब में एडीजे कोर्ट खुल जाता है तो पांवटा साहिब और शिलाई के दूरदराज क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को इसका सीधा फायदा होगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
रोशन चौधरी ने हड़ताल पर बैठे वकीलों को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि बार एसोसिएशन पावंटा की ये कोई नई मांग नहीं है। वकीलों की ये मांग बहुत पूरानी और जायज मांग है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों को भी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों में बैठना पड़ रहा है, ये बेहद चिंताजनक है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
उन्होंने कहा कि सरकार को अपना रूख स्प्ष्ट करना चाहिए। प्रदेश सरकार में पावंटा के विधायक सुखराम चौधरी मंत्रिमंडल में शामिल है, उन्होंने भी वकीलों को आश्वासन दिया था कि वह यह मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। बाबजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर सरकार ने समय रहते वकीलों की मांग पूरी नहीं की, तो उन्हें भी वकीलों के साथ सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।