in

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पकड़े 48 उत्पात्ति बंदर, भेजा मंकी सेंटर

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पकड़े 48 उत्पात्ति बंदर, भेजा मंकी सेंटर

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने पकड़े 48 उत्पात्ति बंदर, भेजा मंकी सेंटर

पांवटा साहिब में वन विभाग व मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत बीते सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 48 बंदर पकड़ कर उन्हें मंकी सेंटर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पांवटा एसडीएम विवेक महाजन व पांवटा वन विभाग को क्षेत्र में बंदरो द्वारा आंतक मचाने को लेकर कई शिकायत आ रही थी।

शिकायतों को सुनने के बाद पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने वन विभाग व नगर परिषद को जल्द से जल्द पांवटा साहिब शहर में घूम रहे बंदरो को पकड़ने के लीय आदेश दिए।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिसके बाद पांवटा में बंदर पकड़ने के लिए आई विशेष टीम ने सब्जी मंडी ,ट्रक यूनियन, गोंदपुर इंडस्ट्रियल एरिया, वार्ड नंबर आठ, यमुना पाठ, चुंगी नंबर 6 से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया, जहां नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।

फिलहाल नाहन क्षेत्र के लिए निकली टीम के द्वारा पांवटा क्षेत्र में बंदर पकड़ने के अभियान का अगला चरण भी जल्द शुरू किया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि मंकी कैचिंग की टीम अगले महीने फिर बंदर पकड़ो अभियान अलग अलग क्षेत्रों में चलाया जायेगा।

Written by Newsghat Desk

पुरुवाला स्कूल के टेलिकॉम विषय के विद्यार्थियों को ओ०जे०टी० के तहत किया प्रशिक्षित…..

पुरुवाला स्कूल के टेलिकॉम विषय के विद्यार्थियों को ओ०जे०टी० के तहत किया प्रशिक्षित…..

अलर्ट : 13 से 15 जनवरी तक इस सड़क मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन: डीसी सिरमौर

अलर्ट : 13 से 15 जनवरी तक इस सड़क मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन: डीसी सिरमौर