in

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख
पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

दीवाली की रात पेश आई आगजनी की घटना

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दीपावली की रात को एक व्यापारी के गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम का सामान व एक एक्टिवा स्कूटी जलकर राख हो गई।

हालांकि घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आगजनी की घटना में काफी नुकसान हो चुका था। आग के लपटे में एक स्कूटी और गोदाम में रखा कॉटन स्वाह हो गया। इस दौरान एक फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 8 मुख्य बाजार में हेमंत गुप्ता के घर में रखें कॉटन और स्कूटी में आग लग गई। घटना में व्यापारी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी रॉकेट की चिंगारी से यह आग सुलगी। दुकान मालिक हेमंत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आग लगी देखी और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।

Bhushan Jewellers Nov

इस दौरान सरबजीत सिंह फायर ब्रिगेड कर्मी भी आग बुझाते हुए घायल हुआ। लोगों की जान और संपत्ति बचाने के दौरान उनका हाथ बुरी तरह से झुलस गया। तत्पश्चात उन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

Written by

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी

भाईदूज पर नाहन को सरकार का तोहफा, शहर को रोजाना मिलेगा प्रतिदिन पानी