पांवटा साहिब में शातिरों ने फैक्ट्री पार्किंग से उड़ाई बाईक, ऐसे आई पुलिस के शिकंजे में..
उपमंडल पांवटा साहिब में शातिरों द्वारा फैक्ट्री पार्किंग से ही बाईक चुरा लेने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी की मदद से 3 शातिरों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकू चौधरी पुत्र रामपाल निवासी गाँव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा-साहिब, जिला सिरमौर, ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 5-05-2022 को इसने हर रोज की तरह अपनी मोटर साईकिल न0 HP17C-9807 Splendor अपनी फैक्ट्री के बाहर पार्किग में खड़ी की थी। समय करीब 11.50 प्रातः जब यह दूसरी Unit में जाने के लिए बाहर निकला तो इसने देखा कि इसकी मोटर साईकिल पार्किग में नही है।
जिस पर इसने अपनी फैक्ट्री के Security से पूछा। जिन्होने कहा कि उन्हें मालूम न है तथा इसने तुरन्त अपनी फैक्ट्री में लगे कैमरो को चैक किया तो इसे अपनी मोटर साईकिल उपरोक्त 3 लड़के चोरी करके ले जाते, कैमरो में दिखाई दिये। जो जंगल की तरफ से पैदल आये थे। जिस पर इसने, यशपाल व परमजीत व अन्य ने आस पास मोटर साईकिल की तलाश की। लेकिन यह मोटर साईकिल कही न मिली।
समय करीब 1.35 PM जब यह परमजीत, यशपाल जंगल की तरफ को अपनी M/cycle की तलाश कर रहे थे तो वही हुलिया वाले व्यक्ति जिन्होने वैसे ही कपड़े पहने थे आते दिखाई दिये। जो इन्होने पहचान लिये व यह उनके पीछे पकड़ने को भागे वह भागते भागते गिर गये व इन्होने उन तीनो को पकड़ लिया व पकड़ कर इन्होने अपनी फैक्ट्री में लाये और बैठा दिया और पुलिस को सूचित किया जिन लोगो को यह पकड़ कर लाये है उन्होने पूछने पर निरंजन, अभिषेक जो बाछड़ी ग्रा0 सैला बलिया के रहने वाले है तथा एक ध्रुव मिश्रा जो गाँव जमोड़ा जिला लखीमपुर का रहने वाला है मालूम हुए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 IPC में पंजीकृत थाना किया गया है।मामले में जांच कर कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।