पांवटा साहिब में शातिर लोगों को लालच देकर यूं फंसा रहा था, फिर हुआ ऐसा…
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने भोलेभाले लोगों को मोटी रकम का लालच देकर शिकार बनाते हुए एक शातिर को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में पुलिस की टीम इलाके की गश्त पर थी। तभी पुलिस को एक अहम सूचना मिली।
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार यहां विश्वकर्मा चौंक पर राज कुमार पुत्र स्व जानकीदास निवासी लुधियाना पंजाब लोगों को 1 रुपए के बदले 80 रू का लालच देकर दड़ा सटा लगवा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम ने पाया कि राज कुमार विश्वकर्मा चौक पर खड़ा होकर ₹1 के बदले ₹80 का लालच दे रहा था। तभी पुलिस को आता देख राजकुमार मौके पर भागने के लिए मौका ढूंढने लगा। किसी तरह पुलिस ने राजकुमार को अपने काबू में लिया।
पुलिस द्वारा राजकुमार की तलाशी के दौरान दडा सटा पर्ची एक नीला पैन व रंग पीला दडा सटा पर्ची और 2570/- नगद बरामद हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही कि जा रही है।