Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

 

Shri Ram

पुलिस थाना पांवटा साहिब के तहत शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र मुलखराज निवासी गांधीनगर करनाल हरियाणा, ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसके पास दो बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है जबकि छोटे बेटे कमल की शादी नहीं हुई।

Doon valley school

उसने बताया कि कमल की शादी के लिए वह लड़की की तलाश में था कुछ दिन पहले इसे करनाल से एक आदमी ने रेखा नामक महिला का मोबाइल नम्बर 9389448138 व 8868014313 दिया और उस आदमी ने बताया कि यह महिला विकासनगर एटनबाग जिला देहरादून उत्तराखंड की रहने वाली है।

तभी ओम प्रकाश ने उस महिला से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया। महिला ने इसे बताया कि शादी करवाने के 1,00,000 रुपये लगेंगे। जिस पर यह सहमत हो गया। इसके बाद इसने अपने लड़के की फोटो इसको भेज दी और उस महिला ने इसको लड़की की फोटो मोबाइल पर भेज दी।

JPERC 2025

इसके बाद परिवार वालों ने फोटो देखकर रजामंदी से फोन पर सूचित किया कि लड़की ठीक है। उसके बाद इन्होने शादी की तारीख 3/5/2022 दिन मंगलवार को विश्वकर्मा मन्दिर में पंडित के कहने पर तय कर दी।

जिस पर दिनांक 3/5/2022 को ओमप्रकाश का लड़का कमल व पवन, लड़की उषा कुमारी विश्वकर्मा मन्दिर पांवटा साहिब में आ गये। जबकि लड़की की तरफ से रेखा व उसकी सहेली सोनू और इनके साथी रवि, कार्तिक अग्रवाल, रेखा, कांता, प्रमिला, सोनू व दुल्हन रानिता विश्वकर्मा मन्दिर पांवटा साहिब पहुंच गये। जहां पर इन सभी की बातचीत होने के बाद इसके बेटे कमल की शादी दुल्हन रानिता से हो गई।

शादी के बाद जैसे ही इसने रेखा को एक लाख रुपये दिये तो रेखा 11,000 रुपये मांग इनाम के तौर पर करने लगी। जिसकी मांग पर ओमप्रकाश ने अपने बेटे पवन कुमार के गुगल पे नम्बर से कार्तिक अग्रवाल के गूगल पे नम्बर पर कर दिये।

शादी की रस्म पूरी होने के बाद रेखा व कार्तिक अग्रवाल अपने स्कूटी पर बैठकर चले गये। उसके बाद रेखा की सहेली सोनू मन्दिर में ड्रामा करने लगी कि हमने दुल्हन के लिए कपड़े के सूट खरीदने है जिस पर इसका बेटा पवन कुमार, कमल कुमार, बेटी उषा रानी दुल्हन रानिता व सोनू गाड़ी में बैठकर मैन बाजार पांवटा साहिब में आ गये तथा गुरुद्वारा के सामने मैन बाजार पांवटा में उतर गये।

वहां पर सोनू हमसे तू-तू व हल्ला करने लगी। जिस पर गिरोह की सदस्या प्रमिला व कांता भी अचानक हमारे पास आ गये उसी वक्त अचानक रवि अपनी कार लेकर हमारे पास स्पीड से पहुंच गया। रानिता व सोनू को गाड़ी में बिठाकर भाग गया। इनकी गिरोह की कांता व अन्य को इसने पकड़ लिया।

जिसने उपरोक्त सभी लोगों के नाम बताये और कहने लगी आप चले जाओ यह दुल्हन को समझाकर आपके पास करनाल भेज देंगी।

दिनांक 3/5/2022 को यह व इसका बेटा शर्म के मारे थाने में नही गये क्योंकि इन्हें अपनी बेइज्जती होने का डर लगा था। सोचा कि दुल्हन इनके पास आ जायेगी परन्तु कई दिन बीत जाने के बाद वो नहीं आई तो इन लोगों ने इन्हें फोन किया जो फोन बंद मिला।

इसे लगा कि इन लोगों ने इसके साथ बहुत बड़ा धोखा किया। इसे बाद में जानकारी मिली है कि यह पेशेवर गैंग है जो शादी करवाने के नाम पर लोगों से लाखो रुपये ठगते हैं।

डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420,120-B IPC में पंजीकृत थाना किया गया है। मामले में आगे की कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में बाप ने अपने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब में बाप ने अपने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

पांवटा साहिब में शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का भांडाफोड, पढ़ें : शातिरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम