पांवटा साहिब में सट्टेबाज गिरफ्तार, 10 हजार से ज्यादा नकदी बरामद! पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई, जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज
पांवटा साहिब में सट्टे का खेल खेलते एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा। यह घटना 30 मार्च 2025 की है, जो इलाके में सुर्खियां बनी हुई है।
देवीनगर के वार्ड नंबर 09, कहार बस्ती में रहने वाला राकेश कुमार पकड़ा गया। वह सट्टा लगाने का धंधा चला रहा था। पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने छापा मारा।
मौके पर राकेश को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से 10,050 रुपये के करंसी नोट बरामद हुए। पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है।
राकेश कुमार राजिंदर सिंह का बेटा है। वह लंबे समय से इस गैरकानूनी काम में लिप्त था। स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियोग की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में और खुलासे हो सकते हैं।
यह कार्रवाई इलाके में सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दिखाती है। लोगों ने इस कदम की सराहना की है।
पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे गैरकानूनी धंधों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के बाद राकेश को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सट्टेबाजी से युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा था। अब पुलिस की सक्रियता से राहत मिली है।
मामले मे पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।