पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में एक 14 वर्षीय दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित नशे की हालत में इस घिनोने कार्य को अंजाम दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार रविवार देर शाम पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरूवाला के अंतर्गत एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधेड़ पर एक 14 वर्षीय दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
कोरोना से जंग जारी: नाहन में प्रवासी कामगारों की हुई वैक्सीनेशन
पांवटा साहिब : कर्ज के बोझ से आहत युवा व्यापारी ने निगला जहर, मौत..
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जा रहा है कि 50 वर्षीय व्यक्ति नशे की हालत में नाबालिग दिव्यांग के घर घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पड़ोसियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तुरन्त आरोपी को खेतों से भागते हुए पकड़ लिया गया।
पांवटा साहिब में 14 वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म, 50 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
महिला पंचायत प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, पंचायत प्रधान ने नकारे
जानकारी अनुसार शबाना (काल्पनिक नाम) ने थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज करवाई है कि इसकी शादी करीब 28 वर्ष यहां हुई थी। इसके तीन बच्चे है, जिनमें सबसे छोटी बेटी उम्र 14 वर्ष है जो चलने मे असमर्थ है। बीते रोज 8 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे यह व इसकी बडी बेटी पडोस के टेलर की दुकान पर कपडे लेने गई थी।
तो सिरमौर में वैक्सीन की पहली डोज का इस तारीख तक होगा शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा !
वैक्सीनेशन के लिए बनाई जा रही 100 टीम
घर पर इसकी छोटी बेटी अकेली थी जब यह व इसकी बेटी अपने घर आये तो रास्ते मे अपने घर के पास ही इनके पडोसी नौशाद पुत्र जमशैद अली ने बताया कि तुम्हारे घर मे नसीम घुस कर गलत काम कर रहा है।
केंद्र सरकार के खिलाफ फूटा किसान सभा का गुस्सा, उठाई ये मांगे
नाहन से स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरूआत, DC ने टीमों को दिखाई हरी झंडी
लडकी की चीख पुकार पर इन्होने भाग कर अपने मकान के कमरे मे देखा कि नसीम इसकी लडकी के साथ गलत काम कर रहा था। जिसपर इसने शोर शराबा करना शुरु कर दिया। शोर शराबा सुनकर नसीम खेतों की तरफ भागा जिसे नौसाद व जमशैद ने पकड लिया।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला व बाल अपराध को लेकर पुलिस सख्ती से निपटेंगी।