पांवटा साहिब में 150 बीघा तैयार गेहूं की फसल जलकर राख, 10 दिनों में बढ़ी आगजनी की वारदातें
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बहराल में खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से अचानक गेहूं की तैयार फसल में लगी आग से 100 बीघा फसल जलकर राख हो गई है।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बीते 10 दिनों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 150 बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। और किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बहराल की प्रधान अंजना, उप प्रधान सतनाम सिंह, स्थानीय किसान नेता व बीकेयू के ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दोपहर के समय खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों में अचानक स्पार्किंग होने से गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली की महिमा, सज्जन सिंह, सतनाम सिंह, जसविंदर सिंह व करनैल सिंह आदि किसानों की तैयार 100 बीघा गेहूं की फसल देखते ही देखते राख में तब्दील कर गई।
इसके अलावा खेतों के साथ लगे कई बीघा में लगे पॉपुलर के पौधे भी आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि 2500 के करीब पॉपुलर का पौधा आग में जल गया है। और पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया है।
गेहूं के खेत में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है और किसानों की साल भर की मेहनत पर आग ने पानी फेर दिया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वही राजस्व विभाग से पटवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि बीते दिन पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों में किसानों की तैयार गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। जबकि 10 अप्रैल को ग्राम पंचायत पीपलीवाला के गांव कीरतपुर भगवानपुर में गेहूं के खेत में आग लगने से 20 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई थी।
बुधवार को बहराल पंचायत में 100 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई है। बीते 10 दिनों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 150 बीघा तैयार गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई है।
उधर पूछे जाने पर तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राहत नियमावली के प्रावधानों के तहत प्रभावित किसानों की राहत प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं जो की प्रक्रिया के अधीन है। आगामी 15 दिनों के भीतर प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।