पांवटा साहिब में 16 नवंबर को निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा, ये कार्यक्रम रहेंगे खास
Paonta Sahib: हर साल की तरह इस साल भी पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा।
पांवटा साहिब में 16 नवंबर को निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा, ये कार्यक्रम रहेंगे खास
यह रथ यात्रा की शुरुआत बद्रीपुर शिव मंदिर से होकर मुख्य बाजार से होती हुई विश्वकर्मा मंदिर में संपन्न होगी। यात्रा के लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और इस दौरान महाराष्ट्र की विशेष कीर्तन मंडली भी भक्तों को भजनों से मंत्रमुग्ध करेगी।
बता दें कि पांवटा साहिब, जो अपनी धार्मिक आस्था और भक्ति भावना के लिए प्रसिद्ध है, 16 नवंबर को भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का गवाह बनेगा।
श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट पांवटा साहिब द्वारा आयोजित इस यात्रा की शुरुआत बद्रीपुर शिव मंदिर से होगी और इसका समापन विश्वकर्मा मंदिर में किया जाएगा।
इस धार्मिक यात्रा का नेतृत्व मधुबन आश्रम ऋषिकेश के संचालक स्वामी श्री परमानंद महाराज करेंगे। भक्तों के बीच इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचने से भक्तों के सारे कष्ट और पाप समाप्त हो जाते हैं और सौभाग्य का सृजन होता है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
रथ यात्रा का रूट और आयोजन:
रथ यात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू होकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी चौक, महाराज अग्रसेन चौक, मुख्य बाजार, गीता भवन मंदिर से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर तक पहुंचेगी। इस दौरान भक्त भक्ति में लीन होकर श्री जगन्नाथ जी के रथ को खींचते हुए मंगल गीत गाएंगे।
यात्रा के आकर्षण को और बढ़ाने के लिए स्थानीय भजन मंडलियों के साथ-साथ महाराष्ट्र की एक विशेष कीर्तन मंडली को भी आमंत्रित किया गया है, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देगी।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर:
श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने जानकारी दी कि यात्रा की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन रथ का विधिवत पूजन कर कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके बाद से ही यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां और आयोजन शुरू कर दिए गए हैं।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संतराम शर्मा, सचिव नीरज उदवाणी, कोषाध्यक्ष संजय खंडूजा, अशोक शर्मा, वेद शर्मा, सुशील मित्तल, डॉ. सूरज, कमल वर्मा और संदीप खुराना ने पांवटा साहिब और आसपास के सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।
रथ खींचने का महत्व:
आयोजकों का कहना है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचने से व्यक्ति के दुर्भाग्य का अंत हो जाता है और सौभाग्य का उदय होता है। इस पवित्र रथ यात्रा में शामिल होकर भक्तगण अपने पापों का नाश कर सकते हैं और सद्गति को प्राप्त कर सकते हैं।
इस यात्रा में शामिल होकर भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार होता है। इसलिए, सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस धार्मिक यात्रा में भाग लेकर पुण्य का लाभ उठाएं और भगवान की कृपा प्राप्त करें।