Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में 3 अलग अलग मामलों में बाईक चोर गिरफ्तार

पांवटा साहिब में 3 अलग अलग मामलों में बाईक चोर गिरफ्तार
पांवटा साहिब में 3 अलग अलग मामलों में बाईक चोर गिरफ्तार

पांवटा साहिब में 3 अलग अलग मामलों में बाईक चोर गिरफ्तार

पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना में पुलिस ने दो मोटरसाईकल चोरो को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस थाना पांवटा साहिब के तहत एक बाइक चोर गिरफ्तार किया गया है।

Shri Ram

पुलिस जानकारी के अनुसार दीप चन्द पुत्र ग्यारु राम निवासी गांव सिरमौरी ताल ने पुरुवाला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि यह सीसीआई राजबन मे आटो इलेक्टीशन का काम करता है।

दो अगस्त को यह मध्य प्रदेश किसी काम से गया हुआ था। इस दौरान इसकी मोटर साईकल एच पी 71-3480 घर मे खडी थी। सात अगस्त को जब यह वापस घर आया तो इसकी पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि छः अगस्त की रात को कोई चोर इसकी मोटर साईकल को चुरा कर ले गया है।

Doon valley school

इस दौरान उसकी पत्नी ने बताया की छः अगस्त को आदर्श क्लोनी राजबन के दो लडके इसके घर के आस पास घूम रहे थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मोटर साईकल की तलाश की व उन लडको के बारे मे जानकारी हासिल करी तो पता चला है कि वे विवेक व बन्टी निवासी आदर्श कलोनी राजबन है।

जिसके बाद पुलिस ने विवेक व बंन्टी पर चोरी का मामला दर्ज कर उन्होंने गिरफ्तार कर लिया।

JPERC 2025

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

वहीं दूसरे मामले में भी पांवटा साहिब पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस थाना में ताहिर पुत्र गुलशेर अली निवासी गाँव सूरजपूर ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

इसे अब्दुल कादिर पुत्र अलीबाज निवासी सूरजपूर ने फोन किया कि बातापुल आ जाओ इसने अपना मोटर साईकिल बेचना है। जिस पर यह बातापुल पहंचा, जहां पर अब्दुल कादिर ने इसे एक तोतिया कलर का मोटर साईकल दिखाकर बोला कि यह इसका मोटर साईकिल है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

लेकिन यह मोटर साईकल बिना नम्बर का था जिस पर रंग भी ताजा किया हुआ था। जिस पर इसे शक हुआ व इसने इसका चासी नम्बर चैक किया तो यह मोटर साईकल जगपाल सिहं पुत्र रूप चन्द निवासी वार्ड न0 11 पावंटा साहिब पाया गया।

इस मोटर साईकिल को अब्दुल कादिर ने कहीं से चोरी करके लाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने अब्दुल कादिर पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दोनों मामलों कि पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके द्वारा चुराई गई बाईक भी बरामद कर ली गई है पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

किल्लोड खोदरी माजरी सड़क के सुधार के लिए पद यात्रा निकलेगा व्यवस्था परिवर्तन मंच

किल्लोड खोदरी माजरी सड़क के सुधार के लिए पद यात्रा निकलेगा व्यवस्था परिवर्तन मंच

SBI WhatsApp Banking: SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की ये शानदार सुविधा, जान लें मिलेगा फायदा ही फायदा

SBI WhatsApp Banking: SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की ये शानदार सुविधा, जान लें मिलेगा फायदा ही फायदा