पांवटा साहिब में 3 बच्चों को मां के साथ दुराचार, मुंह खोलने पर जान से मरने की धमकी
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत विवाहिता में एक के खिलाफ दुराचार की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कारवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र ने कहा कि वह पेशे से ग्रहणी है और इसके पास 3 बच्चे है।
उसका पति दिहाडी मजदूरी करता है। 27 नवंबर को इसके पति बांगरण मे काम पर था उसे अपने पति से मिलने बांगरण जाना था।

पीड़िता ने बताया कि उसके पति का पिछले कल चालान हुआ था और उनके पास पैसे नही थे तो यह आपने घर से पैसे लेकर शाम को घर से बांगरण के लिये निकली।
इस दौरान इसे रास्ते मे इसके गांव का रहने वाला एक किशोर अपनी मोटर साईकल पर मिला और उससे पूछा कि वह कहां जा रही है, तो इसने उसे सारी बात बताई।
किशोर ने कहा कि वह भी आपने किसी काम से बांगरण जा रहा और उसने इसे अपने मोटर साईकल पर लिफ्ट दी।
इसके बाद वह इसे पुरुवाला मे जंगल वाले रास्ते पर ले गया और समय करीब 5.50 बजे शाम इसके साथ जंगल ले जाकर जबरन गलत काम किया व उसे कहा कि “यदि तूने किसी को इस बारे मे बताया तो तुझे जान से मार दूंगा।”
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।
