in

पांवटा साहिब में 30वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट आयोजित, पढ़ें किसको मिला पुरुस्कार

पांवटा साहिब में 30वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट आयोजित, पढ़ें किसको मिला पुरुस्कार

पांवटा साहिब में 30वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट आयोजित, पढ़ें किसको मिला पुरुस्कार

खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद क्षेत्र के तत्वाधान में 30वे खान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कौशल परीक्षण ओर सिलिकोसिस जागरूकता शिविर का आयोजन पांवटा में किया गया।

जिसमें खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद के उप निदेशक मुख्तार एहमद ओर जिला खनन अधिकारी कुलभुषण शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इस दौरान खान पर कार्य करने वाले मजदूरों और कर्मचारियो को धूल से होने वाली गम्भीर बीमारी सिलिकोसिस के बारे में जागरूक किया गया। इस बीमारी से बचने के उपाय बताए गए।

Bhushan Jewellers Dec 24

खान सुरक्षा निदेशालय की ओर से एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से खन्नन कर्मचारियों को जागरूक किया गया। डॉक्यूमेंट्री में सिलिकोसिस बीमारी और खान पर सुरक्षा में चूक से होने वाली दुर्घटना से अवगत करवाया गया।

धूल से बचने के लिए समय समय पर उचित छिड़काव ओर मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी गई। समय समय पर मजदूरों का मेडिकल चेकअप को सुनिश्चित किया गया।

इस मौके पर अलग अलग आठ श्रेणी में एक स्किल ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे एक सीसीआई की मशीनीकृत सहित 17 अर्ध मशीनीकृत खानों ने भाग लिया।

जिसमें मुख्यतः शोवेल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, ट्रक डंपर ऑपरेटर, फर्स्ट एड, ब्लास्टर ओर माइनिंग मैट आदि श्रेणी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अलग अलग श्रेणी विशेषज्ञों ने सभी के कौशल को जांचा। इस मौके पर खान सुरक्षा सप्ताह के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी, माम् राज ठाकुर, पीके सिन्हा, अशोक छाबड़ा, कपिल आनंद, कुलदीप सिंह, डीके सिन्हा, सोहन सिंह, सुनील गोयल, जगदीप तोमर आदि शामिल थे।

जगदीश चौहान बने सर्वश्रेष्ठ माइनिंग मैट

30 वे खान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए गए स्किल ट्रेड टेस्ट में अव्वल आने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया।

जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कार दिया गया। माइन मैट श्रेणी में सीसीआई के जगदीश चौहान, धनवासा बनोर माइन के विजय सिंह चौहान, बोहार लाइम स्टोन माइन के बहादुर सिंह, ब्लास्टर श्रेणी में सीसीआई के नागेंद्र, ओर बल्दवा लाइम स्टोन माइन के सुमेर चंद, डंपर टिपर ऑपरेटर में भूतमड़ी खान के छोटे लाल, धनवासा माइन के दीवान सिंह ओर बनोर लाइम स्टोन माइन के खड़क सिंह, कंप्रेशर ऑपरेटर श्रेणी में भूतमड़ी माइन के जसवंत सिंह,भीमगोडा माइन के हरिचन्द, बनोर लाइम स्टोन माइन के सुंदर सिंह, ड्रिल ऑपरेटर श्रेणी में सीसीआई के चंदन,भूतमड़ी के दीपक, धनवासा मोना लाइम स्टोन के चत्तर सिंग, लोडर शोवेल ओपरेटर श्रेणी में भीमगोडा में महेंद्र सिंह, सीसीआई के बबर खान, सोहन सिंह मीत सिंह के नवीन कुमार, इलेक्ट्रीशियन श्रेणी में सीसीआई में विनोद चौहान, सतपाल ओर फर्स्ट एडर में सीसीआई में नागेंद्र सिंह, बल्दवा लाइम स्टोन माइन के महेंद्र सिंह और सीआर शर्मा की भीमगोडा माइन के भीम सिंह को पुरस्कृत किया गया।

Written by Newsghat Desk

Crypto Currency News In Hindi: बैंकिंग संकट के बीच इस क्रिप्टो करेंसी ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, कीमतों में तेजी

Crypto Currency News In Hindi: बैंकिंग संकट के बीच इस क्रिप्टो करेंसी ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, कीमतों में तेजी

विदेशों में चाहिए नौकरी के अवसर या मजबूत बनाना है अपना प्रोफेशनल प्रोफाइल, चूक न जाएं मौका यहां करें आवेदन

विदेशों में चाहिए नौकरी के अवसर या मजबूत बनाना है अपना प्रोफेशनल प्रोफाइल, चूक न जाएं मौका यहां करें आवेदन