in

पांवटा साहिब में NPS कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

पांवटा साहिब में NPS कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

पांवटा साहिब में NPS कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में NPSEA पांवटा ब्लॉक द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली तथा शिक्षकों पर हुई एफआईआर को वापस लेने के लिए शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला।

NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब खंड जिला सिरमौर के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पुरानी पेंशन की बहाली तथा शिक्षकों पर हुई एफआईआर को वापस लेने के लिए शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला।

शांतिपूर्ण कैंडल मार्च वायपॉइंट से मुख्य बाजार, गीता भवन होते हुए एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब तक निकाला गया। और संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

Bhushan Jewellers Nov

जिला सिरमौर के NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब ब्लॉक के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने अपने संबोधन में कहा कि 3 मार्च को एसोसिएशन के कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विधानसभा के बाहर लगाए नारों का मकसद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तोहीन करना नही था।

हाटी क्षेत्र के कर्मचारी केवल अपनी भाषा में नारा लगा रहे थे। अगर विपक्ष ने इस नारे को मुद्दा बना दिया है। अगर हाटी क्षेत्र के कर्मचारी द्वारा अपनी भाषा में नारा लगाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब ब्लॉक के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने जिला सिरमौर तथा शिलाई क्षेत्र की तरफ से मुख्यमंत्री से माफी मांगी है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इस तरह की कोई मंशा नहीं थी, आप दया के सागर, शांतिप्रिय, ईमानदार तथा दया पुरुष और आप जरूर माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की छवि पूरे देश में सबसे ऊपर है। लेकिन कुछ अधिकारी उनकी छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। साथी कुछ संगठन भी साजिश रच रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आप इस साजिश को जरूर समझेंगे। कोई भी कर्मचारी आप के विपरीत नहीं है।

उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए आपने प्रदेश के सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं और हमें आशा है कि NPS कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए भी आप उचित कदम उठाएंगे और शिक्षकों को इस समस्या से अवश्य निजात दिलाएंगे।

इस कैंडल मार्च में डॉक्टर जयचंद, मामराज तोमर, पृथ्वी सिंह तोमर, जयप्रकाश तोमर, जगदीश परमार, प्रोफेसर सुशील तोमर, दिनेश परमार, संजय तोमर, तारा तोमर, विजयलक्ष्मी, अनीता तोमर, आशु, जसविंदर कौर, नानकी चौहान, राजीव चौहान, रामचंद्र, जोगीराम कन्याल, सुरेश परमार, ओम प्रकाश व कुलदीप तोमर सहित कोई शिक्षक मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

होला मोहल्ला पांवटा साहिब में ये है खास तैयारी, ये रहेंगे पार्किंग स्थल…

होला मोहल्ला पांवटा साहिब में ये है खास तैयारी, ये रहेंगे पार्किंग स्थल…

होला मोहल्ला के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होंगे ये आकर्षक कार्यक्रम

होला मोहल्ला के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होंगे ये आकर्षक कार्यक्रम