पांवटा साहिब : यमुना नदी मे डूबा पंजाब से आया श्रद्धालु
परिवार के दो सदस्यों ने खुद को बचाया, सर्च ऑपरेशन जारी
पांवटा साहिब में यमुना घाट पर नदी मे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं मे से एक पंजाबी श्रद्धालु 23 वर्षिय युवक नदी मे डूब गया है। जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों ने किसी तरह से अपने आप को बचा लिया। डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
पुलिस मौके पर पंहुच गई है और गौताखोरों को बुलाया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब से सात सदस्यों का एक परिवार पांवटा साहिब गुरुद्वारे साहिब में आया था।
वहां पर शीश नवाने के उपरांत परिवार यमुना घाट पर स्नान करने चले गये। इस बीच युवक गहरे पानी मे चला गया और भंवर में फंसकर डूब गया। दो अन्य सदस्य भी गहरे पानी मे चले गये थे लेकिन उन्होंने अपने आप को बचा लिया।
स्थानीय युवा डूबे युवक की तलाश मे जुटे हुए है। डीएसपी ने बताया कि गौताखोर भी बुलाए जा रहे है। युवक की तलाश की जा रही है।