पांवटा साहिब : वरिष्ठ नागरिक परिषद की मासिक बैठक संपन्न! एसडीएम पितृशोक पर श्रद्धांजलि, जनसुविधाओं पर जताई चिंता
पांवटा साहिब, 7 जुलाई 2025:
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की मासिक सभा एडवोकेट राजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत एसडीएम महोदय को पितृशोक के कारण दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस मौके पर एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इस सभा में हिमाचल प्रदेश में हाल की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में शके एस नेगी, शांति स्वरूप गुप्ता, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. अमरजीत सिंह, सीबी गुप्ता, एमएल चौहान, कैप्टन जगत सिंह और केशव शर्मा को जन्मदिवस पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभापति ने परिषद की समाज कल्याण विभाग से एफिलिएशन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्य अपने अंतिम चरण में है।
आज की सभा में जलपान का प्रबंध डॉ. अमरजीत सिंह ने किया। वे इस माह 15 जुलाई को 75 वर्ष पूर्ण कर 76वें वर्ष में प्रवेश करेंगे।
बैठक में शहर के प्रमुख स्थलों—यमुना पुल, बस स्टैंड, नगर पालिका कार्यालय, गुरुद्वारा साहिब और सिविल अस्पताल—के पास बने सुलभ शौचालयों की खराब स्थिति पर चिंता जताई गई।
सदस्यों ने सुझाव दिया कि नगर पालिका अध्यक्ष व कार्यकारी अधिकारी से इस विषय पर व्यक्तिगत भेंट की जाए।
सभा में डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. जेपी शर्मा, कैप्टन जगत सिंह, चौधरी कुलवंत सिंह, गुरदयाल सिंह सैनी, एएस भंडारी, चतर सिंह, अशोक मलिक, वेद प्रकाश शर्मा, गुप्ता हरीश, जस्सल नानक सिंह, त्रिलोक सिंह, हरीश शर्मा और सुंदरलाल मेहता ने भाग लिया।
अंत में सभापति ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।