पांवटा साहिब: विद्युत कर्मियों से मारपीट पर फूटा गुस्सा, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
पांवटा साहिब: मेरुवाला में विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले ने कर्मचारियों में आक्रोश भर दिया है। इस घटना के बाद बिजली बोर्ड कर्मचारी, अभियंता और पेंशनर्स की जॉइंट एक्शन कमेटी ने सख्त रुख अपनाया है।
बिजली चोरी पर कार्रवाई करने पहुंची थी टीम
घटना गुरुवार को उस समय हुई जब बिजली बोर्ड की एक टीम मेरुवाला में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंची। टीम का नेतृत्व कनिष्ठ अभियंता कर रहे थे। जांच के दौरान कुछ उपभोक्ताओं — जिनमें इलाइस और शराफत नामक व्यक्ति शामिल थे — को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
कर्मचारियों पर किया गया हमला
जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, आरोपियों और उनके समर्थकों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। मारपीट में कुछ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे विभाग में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।
जॉइंट एक्शन कमेटी ने जताया रोष
जिला संयोजक ई. सुमित चौधरी और सह-संयोजक भगवन दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं कर्मचारियों का मनोबल तोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पहले से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, फिर भी कर्मचारी दिन-रात सेवा में लगे हैं।
उपभोक्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील
कमेटी ने आम जनता से अपील की है कि वे बिजली कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। बिजली चोरी रोकने और सप्लाई को सुचारु बनाए रखने में विभाग का साथ दें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार से न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।
3 जून की रैली से पहले तनावपूर्ण माहौल
उन्होंने बताया कि 3 जून को हज़ारों बिजली कर्मचारी, अभियंता और पेंशनर पांवटा साहिब में अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा होने जा रहे हैं। ऐसे में मेरुवाला की घटना ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
जॉइंट एक्शन कमेटी ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं होती, तो बिजली कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।