पांवटा साहिब-शिलाई NH पर खाई में गिरी PWD की गाड़ी, चालक की मौत
तीसरे दिन खाई से बरामद किया चालक का शव, पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से बाहर निकाला शव
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर हेवणा के पास लोक निर्माण विभाग के गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने तीसरे दिन खाई से शव बरामद किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई का चालक 5 जुलाई को सुबह 11 बजें के सतौन से डीजल के ड्रम भरकर एचपी17ए-6644 बलैरो कैम्पर लेकर शिलाई के लिए निकला था।
जब शाम तक चालक दिऊडु राम पुत्र मुगलू राम निवासी गांव पुम्बाड़ी (दाया) शिलाई डीजल लेकर शिलाई नहीं पहुंचा तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने चालक के घर परिजनों को फोन कर जानकारी ली।
लेकिन चालक घर भी नहीं पहुंचा था। जिसके बाद चालक की तलाश शुरू की और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जब पुलिस ने चालक की मोबाइल लोकेशन निकाली तो मोबाइल की अंतिम लोकेशन हेवणा के पास निकली। जिसके बाद पुलिस टीम और ग्रामीणों ने हेवणा के पास गहरी खाई में उत्तर कर तलाश की तो गहरी खाई में गाड़ी नजर आई। बड़ी मुश्किल से पुलिस खाई में उत्तर कर गाड़ी तक पहुंची तो गाड़ी के समीप चालक का शव भी मिला।
जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अंधेरे में शव को गहरी खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के चालक का शव गहरी खाई से बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।